विशिष्ट पोस्ट

सफलता की बढ़ती ऊंचाइयां | Hindi Motivational Speech

शनिवार, 20 जनवरी 2018

मंजिल उन्ही को मिलती है

मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है

पंख  से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है
रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा

थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें