विशिष्ट पोस्ट

सफलता की बढ़ती ऊंचाइयां | Hindi Motivational Speech

शनिवार, 9 जून 2018

सफलता की बढ़ती ऊंचाइयां | Hindi Motivational Speech



सफलता की बढ़ती ऊंचाइयां | Hindi Motivational Speech


इससे पहले माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचना एक सपने (Dream) जैसा था। लोग सोचते थे कि एवरेस्ट को कोई नहीं जीत सकता।
8848 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचना, वो भी विपरीत वातावरण में, ऐसा करना क्या, सोचने से भी डर लगता था।


Motivational Speech

एवरेस्ट के शिखर को छूने की इच्छा “एक बहुत बड़ी सफलता” (Big Success) की शुरुआत मानी जाती थी। लेकिन आज बहुत से लोग एवरेस्ट के शिखर (Peak of Everest) पर पहुंच चुके हैं।
अब आज के समय में एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने की इच्छा का रिजल्ट क्या है?
दोस्तों! इसका रिजल्ट है– “पहले से छोटी सफलता।”
आज के समय में एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचना “केवल सफलता” रह गयी है जबकि एवरेस्ट को जीतने से पहले यह “बहुत बड़ी सफलता” के रूप में ही मानी जाती थी।
अब यदि आपको बहुत बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो एवरेस्ट की ऊंचाई से भी बड़ा काम आपको करके दिखाना होगा।
इसका सीधा सा मतलब यह भी है कि आपको आज बड़ी सफलता पाने के लिए पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी।
दोस्तों! आज के समय में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अधिक Hard Work करना होगा।
आज के समय में सफल होने के अवसर (Opportunities to succeed) बहुत बढ़ गए हैं- यह बात तो सही है लेकिन दूसरी सही बात यह भी है कि आजकल किसी भी अवसर को सफलता में बदलने के लिए Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
कोई भी कार्य आप देख लो, उसमे सफल होने के लिए आपको काफी लोगों को पीछे छोड़ना होगा, बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी, तब कही जाकर आपको success प्राप्त होगी।
अब मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आज के समय में बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको पहले से अधिक Hard Work की जरुरत क्यों है–
1- आजकल किसी भी अवसर को सफलता में बदलने के लिए Competition बढ़ गया है।
2- आजकल Big Success प्राप्त करने के लिए आपको सफलता की अधिक ऊंचाई तक जाना होगा।
3- आजकल सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपनी Success Speed को बढ़ाना होगा।
यदि मान लें कि जिंदगी एक दौड़ है (Life is a race) तो कभी ऐसा समय था जब कोई व्यक्ति अकेला ही इस दौड़ में शामिल था। उसको कम्पटीशन देने वाला कोई भी नहीं था।
समय के साथ इस दौड़ में भाग लेने वाले लोग बढ़ने लगे। अब इस दौड़ को जीतना सरल नहीं रह गया। अब Competition बढ़ गया। धीरे धीरे इस दौड़ में करोड़ों लोग शामिल होने लगे।
आज यदि हम देखें तो जिंदगी की इस दौड़ में अरबों लोग शामिल हैं और हर कोई इस दौड़ को जीतना चाहता है। जीत के लिए प्रतियोगिता आज इतनी बढ़ चुकी है कि आज आपको अधिक मेहनत करनी ही होगी।
पहले कोई सरकारी नौकरी पाना इतना कठिन नहीं था लेकिन आज वही नौकरी पाने में एड़ी से चोटी तक मेहनत करनी होती है।पहले बिज़नेस करना इतना कठिन कार्य नहीं था लेकिन आज के समय में शुरू होने वाले 95% बिज़नेस 5 साल से पहले ही दम तोड़ देते हैं।  क्यों? अरे! आजकल कम्पटीशन ही इतना है।
जब आज के समय में इतना कम्पटीशन बढ़ गया है तो क्या बड़ी सफलता एक सपना ही रह जायेगी?
बिलकुल नहीं! सफलता के शिखर आज पहले से बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं लेकिन जरुरत है तो केवल उन महारथी की जो इन सफलता के शिखर तक पहुंचने ही हिम्मत (Courage) रखते हो, जो Hard Work के साथ Smart Work भी कर सकते हों।
हर जगह Competition बढ़ गया है यह तो बहुत अच्छी बात है क्योंकि उस कम्पटीशन को Beat करने के लिए आज हमारे पास मौका है कि हम खुद को पहले से ज्यादा निखार सकें, हमें अपनी अंदर की उन शक्तिओं (Inner Powers) का भी पता चल सके जो अब तक हमारे अंदर से उभर कर सामने नहीं आयीं थीं।
आज बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए हमें सफलता की और अधिक ऊंचाई तक जाना होगा। क्या आप तैयार हैं? मुझे पता है कि आप तैयार होंगे।
God भी चाहता है कि आप अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचाने और खुद को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त करने लायक बना लें।
आइये अब मैं आपको बताता हूँ कि आपको आजकल के समय में Big Success को प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा–
1- आपको हार्ड वर्क की बहुत जरुरत है लेकिन आज के समय में बड़ी सफलता पाने के लिए आपको SMART WORK की भी बहुत जरुरत है।
2- आपको अपनी आंतरिक शक्तिओं को जानना होगा तभी आप ऊंचाइयों तक छूती सफलता तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
3- बड़ी सफलता तक पहुंचने के लिए आपको अपनी दौड़ को तेज करना होगा। ध्यान रखियेगा आपके पीछे करोड़ों और आपके आगे भी करोड़ों लोग भाग रहे हैं। जब तक आप अपनी SPEED नहीं बढ़ाएंगे तब तक सबसे आगे कैसे पहुंच पायंगे?
————-*******———— 
दोस्तों! यह Best Motivational Speech आपको कैसी लगी? यदि यह Hindi Speech on “How to Get Big Success आपको अच्छी लगी तो आप इस हिंदी भाषण को Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।
यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspiring story, Life Tips, Inspiring Poem, Hindi Quotes, Money Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है– dewasifoundationgroup@gmail.com यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!

x

स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्द शिकागो भाषण | Swami Vivekanada Chicago Speech in Hindi


स्वामी विवेकानंद का प्रसिद्द शिकागो भाषण | Swami Vivekanada Chicago Speech in Hindi


Motivational Speech in Hindi

आज  DEWASI FOUNDATION पर हम आपके साथ Swami Vivekananda द्वारा 1893 में Parliament of Religions, Chicago में दी गयी inspirational speech HINDI में share  कर रहे हैं।ये वही भाषण है जिसने स्वामी जी की ख्याति पूरे विश्व में फैला दी थी और Parliament of Religions में हिंदुत्व और भारत का परचम लहरा दिया था।

 Motivational Speech in Hindi

Swami Vivekananda Speech in Hindi addressing the World Parliament of Religions, 11th September, 1893

 अमेरिकी बहनों और भाइयों,

आपके इस स्नेह्पूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय आपार हर्ष से भर गया है। मैं आपको दुनिया के सबसे पौराणिक भिक्षुओं की तरफ से धन्यवाद् देता हूँ। मैं आपको सभी धर्मों की जननी कि तरफ से धन्यवाद् देता हूँ, और मैं आपको सभी जाति-संप्रदाय के लाखों-करोड़ों हिन्दुओं की तरफ से धन्यवाद् देता हूँ। मेरा धन्यवाद् उन वक्ताओं को भी जिन्होंने ने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में शहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूँ जिसने दुनिया को शहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति (universal acceptance) का पाठ पढाया है।हम सिर्फ सार्वभौमिक शहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं।
मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे देश से हूँ जिसने इस धरती के सभी देशों के सताए गए लोगों को शरण दी है। मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने अपने हृदय में उन इस्राइलियों के शुद्धतम स्मृतियाँ बचा कर रखीं हैं, जिनके मंदिरों को रोमनों ने तोड़-तोड़ कर खँडहर बना दिया, और तब उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली। मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूँ जिसने महान पारसी देश के अवशेषों को शरण दी और अभी भी उन्हें बढ़ावा दे रहा है।
वर्तमान सम्मलेन, जो कि आज तक की सबसे पवित्र सभाओं में से है, स्वयं में गीता में बताये गए एक सिद्धांत का प्रमाण है, –
जो भी मुझ तक आता है; चाहे किसी भी रूप में, मैं उस तक पहुँचता हूँ, सभी मनुष्य विभिन्न मार्गों पे संघर्ष कर रहे हैं जिसका अंत मुझ में है
सांप्रदायिकता, कट्टरता, और इसके भयानक वंशज, हठधर्मिता लम्बे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं। इन्होने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है, कितनी बार ही ये धरती खून से लाल हुई है, कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और कितने देश नष्ट हुए हैं।
अगर ये  भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता। लेकिन अब उनका समय पूरा हो चूका है, मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिता, हर तरह के क्लेश, चाहे वो तलवार से हों या कलम से, और हर एक मनुष्य, जो एक ही लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं; के बीच की दुर्भावनाओं  का विनाश करेगा।
Watch Swami Vivekananda Motivational Speech At Chicago in Hindi ( Youtube Video)
स्वामी विवेकानंद
Chicago, Sept 11, 1893

स्वमी जी से सम्बंधित इन लेखों को अवश्य पढ़ें:

स्वामी विवेकानंद को अमेरिका और यूरोपे में हिंदुत्व के प्रचार प्रसार और Ram Krishna Mission की स्थापना के लिए हमेशा याद रखा जायेगा। हम ऐसे महान योगी को शत-शत नमन करते हैं।

APKI SAFALTA

दोस्तों! “AapkiSafalta” पर मेरी यह  Motivational Speech है।
आज मैं आपको उन शक्तियों (Powers) से परिचय कराने जा रहा हूँ जो आपको God Gift के रूप में मिली हुई हैं जो लोग इन शक्तियों के बारे में जानते हैं और उनका प्रयोग सफलता (Success) प्राप्त करने में करते हैं, वह इस दुनिया में एक सफल इंसान (Successful person) के रूप में जाने जाते हैं।दुनिया के अधिकतर लोग अपनी इन शक्तियों से अंजान हैं।
सबसे पहले मैं उस Power के बारे में चर्चा करना चाहता हूँ जो किसी भी व्यक्ति के प्रत्येक Achievement का Starting point होती है।
इसके बिना किसी भी Achievement के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता।
क्या आप बता सकते हैं कि उस शक्ति का नाम क्या है?

उस शक्ति का नाम है– इच्छा की शक्ति। (The power of desire)

यह आपकी एक ऐसी power है जिसके बिना आप सफलता की ओर एक कदम भी नहीं बढ़ा सकते।
आप उसी काम में सफल हो सकते हैं जिस काम को करने की आपकी इच्छा होती है। प्रत्येक कार्य इच्छा से ही शुरू होता है।
कमाल की बात यह है कि आपके अंदर किसी भी चीज को पाने की जितनी ज्यादा इच्छा होगी, वह चीज आपको उतनी ही जल्दी मिलेगी क्योकि आप जब किसी चीज को पाने की अथाह इच्छा (Immeasurable desire) रखते हैं तो आप पूरे मन (Mind) से और बहुत मेहनत (Hard work) के साथ उस चीज को पाने में जुट जाते हैं।
यदि आपके मुंह और नाक को बंद कर दिया जाये और आप सांस नहीं ले पाएं तो आप कैसा महसूस करेंगे???
जाहिर सी बात है, उस समय आप अपने अंदर हवा को पाने की एक झटपटाहट महसूस करेंगे।
उस समय हवा को पाने की आपकी इच्छा इतनी ज्यादा होगी कि आप हवा को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होंगे।
दोस्तों यदि ऐसी ही इच्छा आप अपने जीवन के लक्ष्य (Life Target) को पाने लिए करें तो दुनिया की कोई भी शक्ति आपकी इच्छा के सामने नतमस्तक हो जाएगी और आप तभी रुकेंगे जब सफलता आपके कदम चूम रही होगी।
दोस्तों! आपके अंदर एक ऐसी शक्ति भी है जो आपको पूरे Universe से जोड़ देती है।
यह ऐसी शक्ति है जिसकी Speed दुनिया की किसी भी चीज की स्पीड से ज्यादा होती है।
सोचिये आपके अंदर ऐसी कौन सी power है जिसकी speed संसार में सबसे अधिक है???
आइये मैं आपको बताता हूँ।

हमारी उस शक्ति का नाम है– कल्पना शक्ति। (Imagination Power)

कल्पना शक्ति के द्वारा हम कभी भी और कहीं भी मानसिक रूप से पहुंच सकते हैं।
यदि आप कोई लक्ष्य (Goal) प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने लक्ष्य की एक स्पष्ट तस्वीर अपने माइंड में बनाइए। आप अपनी कल्पना शक्ति (Imaginative power) का प्रयोग करते हुए सोचिये कि अगर आपको वह चीज मिल जाए जिसे आप अपनी जिंदगी में पाना चाहते हैं तो आपको कैसा महसूस होगा?
उस खुशी को Feel कीजिये जो आपको आपकी मनपसंद चीज मिलने के बाद महसूस होगी। इस तरह कल्पनाशक्ति का प्रयोग करने से आपको अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा (The desire to get the goal) बहुत तेज़ हो जाएगी।
यदि आप रोज ऐसी कल्पना (Imagination) करेंगे तो आपकी उस चीज को पाने की इच्छा इतनी तेज़ हो जाएगी कि आप कैसे भी और कुछ भी करके उस चीज को प्राप्त कर ही लेंगे।दोस्तों! आप अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग अपने जीवन में आने वाली समस्याओं (Problems) को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं।
आपकी कल्पना शक्ति आपको हर वह Solution देगी जो आप चाहते हैं।
सोचिये यदि आपके पास कोई बहुत बड़ी Problem आ जाये तो आपके पास अपनी कल्पना शक्ति का प्रयोग करने के दो रास्ते होंगे।
यदि आप अपनी Imagination Power को समस्या के परिणाम की ओर फोकस करेंगे तो आप बहुत परेशान हो जायेंगे। क्योकि तब आप आने वाली उन परेशानियों के बारे में सोच रहे होंगे जो वह समस्या अपने साथ लेकर आयी है।
अब इसके विपरीत यदि आप अपनी Imagination Power को समस्या के समाधान की तरफ focus करेंगे तो आपके दिमाग में धीरे-धीरे उस समस्या के Solutions आने लगेंगे और आप अच्छा अनुभव करोगे।
तो अब सोचना क्या है, जब भी समस्या सामने आये, अपनी कल्पना शक्ति को समस्या के समाधान की तरफ फोकस करो, Solutions जरूर मिलेंगे।
दोस्तों! यदि जिंदगी में कुछ अच्छा करना चाहते हो तो आप अपनी एक और Power के बारे में भी जरूर जान लें।
एक ऐसी Power जो आपके अंदर उस ताकत को भर देती है जिससे आप बंजर भूमि पर भी लहराती हुई फसल को उगाने में सफल हो सकते हो।
विपरीत परिस्थितियों में भी एक पर्वत की तरह सीना तान कर सफलता प्राप्त कर सकते हो।
आपके अंदर की वह शक्ति जिसके सहारे आप दुनिया को झुका सकते हो और सफलता से भी आगे निकल सकते हो।
क्या आप अपनी उस शक्ति के बारे में जानते हैं???
आइये आपका उस शक्ति से परिचय करवाता हूँ।

उस शक्ति का नाम है– आत्मविश्वास की शक्ति। (The power of self confidence)

आत्मविश्वास ऐसी शक्ति है जो यदि आपके अंदर मौजूद है तो आपके अंदर की प्रत्येक नकारात्मकता (Negativity) और आपके बाहर की सारी समस्याएं आपके सामने दम तोड़ देंगी।
आपका आत्मविश्वास आपको सीधे सफलता से जोड़ देता है।
सोचिये तेनजिंग नोर्गे (Tenzing Norgay) के लिए माउन्ट एवेरेस्ट को विजय करना क्या आसान होता, यदि उसके अंदर जरा सी भी Self confidence की कमी होती?
बिलकुल नहीं! उसका Self confidence ही उसे 8848 मीटर की ऊचाई तक ले गया।
यदि आपके अंदर अपने उद्देश्य (Goal) को प्राप्त करने का आत्मविश्वास है तो निश्चय ही आप Success प्राप्त करेंगे।
दोस्तों! आत्मविश्वास तो एक ऐसी शक्ति है कि यदि आप विश्वास कर लें कि “मैं सफलता प्राप्त करके ही रहूँगा” तो सारी कायनात आपकी मदद के लिए तैयार हो जाएगी।
आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्ति एक ऐसी चुम्बक के समान होता है जिसके सामने सफलता खुद व खुद आकर्षित होकर चली आती है।
जरा सोचिये! यह सभी शक्तियाँ आपके अंदर भी हैं। जगाइए इन सोई हुईं शक्तियों को। सफलता के लिए प्रयोग कीजिये इनका। अगर आप इन शक्तियों का सफल प्रयोग कर पाते हैं तो सारा आसमान आपका होगा जहाँ आप सफलता की उड़ान (Flight of Success) भर सकते हैं।
————-*******————
दोस्तों! Power of Desire, Imagination and Self confidence पर आधारित यह Best Hindi Motivational speech आपको कैसी लगी? यदि यह मोटिवेशनल स्पीच आपको अच्छी लगी तो आप इसको Share कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप अपना Comment दे सकते हैं और हमें E.Mail भी कर सकते हैं।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article, Inspirational Story, Inspirational Speech, Life Tips या कोई और जानकारी है और यदि आप वह हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें E-mail करें। हमारी E.Mail Id है–dewasifoundationgroup@gmail.com यदि आपकी Post हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thanks!
                                  sanop dewasi